भारी मात्रा में अवैध शराब व लाहन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 02:57 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): नशा तस्करों के विरुद्ध शुरू किए अभियान तहत जिला पुलिस गुरदासपुर ने 1 लाख 35 हजार एम.एल अवैध शराब, 20 लीटर लाहन व 12 बोतल शराब ठेका सहित दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि पांच फरार हो गए। एस.एस.पी ने बताया कि सिटी पुलिस ने एस.डी.कालेज गुरदासपुर समीप लगाए नाके दौरान गगन कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी कादरी मोहल्ला गुरदासपुर को स्कूटर पर 12 बोतल शराब लेकर आते समय गिरफतार किया जबकि बहरामपुर पुलिस ने वीना पत्नी बावा राम निवासी झबकरा को उसके घर समीप छापामारी करके 7500 एम.एल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। 

एस.एस.पी ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कदने उपरांत जमानत पर रिहा कर दिया गया। एस.एस.पी ने बताया कि दीनानगर पुलिस ने जब सुनीता पत्नी सतनाम उर्फ सत्ता निवासी गांधियां के घर छापामारी की तो महिला पुलिस को देखकर फरार हो गई जबकि पुलिस ने मौके से 21 हजार एम.एल अवैध शराब बरामद की। कलानौर पुलिस ने जतिन्द्र मसीह पुत्र काकू मसीह निवास भंगवा के घर छापामारी करके 20 लीटर लाहन बरामद की जबकि आरोपी फरार हो गया। इसी तरह मंगल सिंह उर्फ मंगा पुत्र चन्नन सिंह निवासी चंदु वडाला के घर छापामारी करके 22 हजार 500 एम.एल अवैध शराब बरामद की परंतु आरोपी फरार हो गया। 

धारीवाल पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ निम्मा पुत्र अजीत सिंह निवासी गुरदासनंगल कालोनी के घर छापामारी करके 22 हजार 500 एम.एल अवैध शराब बरामद की परंतु आरोपी फरार हो गया। काहनूवान पुलिस ने मुखबर की सूचना पर गांव जागोबाल बांगर समीप नाकाबंदी कर रखी थी कि इसी दौरान आरोपी हरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी मुन्नन पुलिस स्टेशन भैणी मीयां खां पुलिस को देखकर मोटर साइकिल फैंक कर खेतों की तरफ फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के मोटर साइकिल पीछे रखे कैन से 30 हजार एम.एल अवैध शराब बरामद की। एस.एस.पी ने बताया कि फरार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा तहत मामला दर्ज करके उनकी तालाश की जा रही है।

Mohit