15 लाख रुपए का लोन दिलवाने के नाम पर 93 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Nov 12, 2018 - 05:30 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत): बैंक या किसी संस्था से 15 लाख रुपए का लोन दिलवाने के नाम पर 93 हजार रुपए ठगी करने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध सिटी पुलिस स्टेशन में धारा 420, 406 तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस सबंधी जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन सिटी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बताया कि जतिन्द्र सिंह ढिल्लो पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांव झावर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी नवचांद थापर उर्फ आशू पुत्र बलदेव कृष्ण निवासी शंकर नगर गुरदासपुर ने उसे 15 लाख रुपए का बैंक या किसी अन्य संस्था से लोन दिलवाने के नाम पर 93 हजार रुपए कमिश्न के रूप में लिए थे। 

लेकिन आरोपी उसे कोई लोन नहीं दिलवा सका और जब उसने पैसों की मांग की तो आरोपी ने उसे 93 हजार रुपए का चैक बंदन बैंक गुरदासपुर का 4 जनवरी 2018 को दिया। लेकिन खाते में पैसे न होने के कारण चैक पास नहीं हुआ। मामले की जांच डी.एस.पी दीनानगर मनोज कुमार द्वारा की गई जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। 

Mohit