नैशनल लोक अदालत में 277 केसों का निपटारा

punjabkesari.in Sunday, Jul 15, 2018 - 01:06 PM (IST)

बटाला/गुरदासपुर(पंकेस): पंजाब कानूनी सेवाएं अथॉरिटी को कार्यकारी चेयरमैन माननीय जस्टिस टी.पी.एस. मान के निर्देशानुसार आज समूह न्यायिक अदालतों की ओर से केसों के निपटारे हेतु नैशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व जितेन्द्रपाल सिंह खुरमी माननीय इंचार्ज जिला व सैशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी ने किया। इस नैशनल लोक अदालत के लिए बटाला व गुरदासपुर के न्यायिक अधिकारियों के कुल 7 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। 
 

इस नैशनल लोक अदालत में राजीनामा होने योग्य केसों के निपटारे हेतु 2111 केस सुनवाई के लिए रखे गए जिसमें से कुल 277 केसों का निपटारा दोनों गुटों की आपसी सहमति से करवाया गया तथा 1,99,81,131 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए। इस संबंध में जितेन्द्रपाल सिंह खुरमी इंचार्ज जिला व सैशन ने बताया कि दोनों पार्टियों की आपसी सहमति से झगड़ों का निपटारा करवाना है ताकि दोनों पार्टियों के कीमती समय व धन की बचत हो सके और आपसी दुश्मनी घटाई जा सके।लोक अदालतों के जरिए फैसला हुए केसों के लाभों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के जरिए फैसला हुए केस की आगे कोई अपील नहीं हो सकती और इससे केस में लगाई गई कोर्ट फीस भी वापिस की जाती है।

swetha