2 लाख के लालच में गंवाए 41 हजार रुपए, जानें कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 03:31 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): लालच में आए 2 युवकों को उस समय महंगा पड़ गया, जब उन्हें बैंक में जमा करवाने वाली राशि से हाथ धोना पड़ा। इस धोखाधड़ी संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

डा. सरवन सिंह पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव कटारुचक्क ने पुलिस को शिकायत की है कि वह गांव सम्मूचक्क में आर.एम.पी. डाक्टर की दुकान करता है। उसने 41 हजार रुपए की राशि 2 युवकों मिलन और गौरव को दीनानगर स्थित बैंक में जमा करवाने के लिए भेजा था। बैंक में पैसे जमा करवाते समय उन्हें बैंक में 2 अज्ञात व्यक्ति मिले जिन्होंने उन्हें कहा कि उनके पास 2 लाख रुपए हैं, मगर पैसे बिना पैन कार्ड के जमा नहीं हो रहे है। इसलिए वह अपना 41 हजार रुपए उन्हें दें, क्योंकि उनके 2 लाख रुपए चोरी के है, इसलिए वह इसे अपने खाते में जमा करवा ले।

झांसे में आकर व्यक्तियों ने कागज में लपेटे हुए 2 लाख रुपए व्यक्तियों को दे दिए तथा जबकि जमा करवाने के लिए भेजी गई राशि को उक्त अज्ञात युवकों के हवाले कर दिया। इसके बाद दोनों अज्ञात व्यक्ति 41 हजार रुपए लेकर तुरंत रफूचक्कर हो गए। जब उन्होंने लपेटे हुए कागज को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए, क्योंकि उसमें पैसे नहीं, बल्कि कागज ही निकले।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila