चुनाव पारदर्शी व सही ढंग से करवाना सुनिश्चित बनाया जाए : जिलाधीश

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 02:14 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद/हरमन): जिलाधीश विपुल उज्जवल की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को होने वाले जिला परिषद व ब्लाक समिति चुनाव सम्बन्धी सिविल व पुलिस अधिकारियों के साथ पंचायत भवन में बैठक हुई जिसमें उपिन्द्रजीत सिंह घुम्मण एस.एस.पी. बटाला व स्वर्णदीप सिंह एस.एस.पी. गुरदासपुर भी उपस्थित थे।जिलाधीश ने कहा कि 19 सितम्बर को हो रही जिला परिषद व पंचायत समितियों के चुनाव अमन-शांति, निष्पक्षता व सही ढंग से संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने पुलिस व सिविल अधिकारियों से कहा कि चुनाव पारदर्शी व सही ढंग से करवाना सुनिश्चित बनाया जाए, ला एंड आर्डर को बरकरार रखा जाए।

उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर को पोलिंग बूथ टीमों को रवाना किया जाएगा जिसके लिए सुरक्षा आदि के सभी प्रबंध कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाली जाएगी और परिणाम 22 सितम्बर को घोषित होंगे। इस अवसर पर सुभाष चंद्र अतिरिक्त जिलाधीश जनरल, सकत्तर सिंह बल एस.डी.एम. गुरदासपुर, दीनानगर, रोहित गुप्ता एस.डी.एम. बटाला, अशोक थानेवालिया एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक, कलानौर आदि भी उपस्थित थे। 
 

bharti