डेंगू सर्च एवं अवेयरनैस टीम ने 62 घरों में मच्छरों का लारवा खंगाला

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 09:02 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): मोहल्ला सुंदर नगर में डेंगू पॉजीटिव रोगी सामने आने के बाद ड्राई डे के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल की डेंगू सर्च एवं अवेयरनैस टीम ने इस मोहल्ले के करीब 62 घरों में मच्छरों का लारवा ड्रमों, टैंकियों, कूलरों, कबाड़ के सामान, गमलों आदि में खंगाला। सर्च के दौरान एक घर में शादी समारोह में प्रयोग होने वाले बर्तनों में डेंगू का लारवा मिला, जिसे सर्च टीम 
ने स्प्रे करके मौके पर खत्म कर दिया।

वहीं टीम की अगुवाई कर रहे हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू का सीजन समाप्त हो चुका है परन्तु एक-आध महीना अभी और सतर्क रहने की दरकार है। उन्होंने डेंगू रोग से बचने के लिए सावधानियां बरतने का आह्वान किया। इस अवसर पर इंस्पैक्टर कुलविन्द्र भगत, राजेन्द्र भगत, कुलविन्द्र ढिल्लों, नछत्तर सिंह, मंदीप सिंह, 
सुखदेव समियाल व प्रदीप भगत उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News