कीड़े लगे खाद्य पदार्थों से बनता है इस स्कूल में मिड-डे मील का खाना

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 12:53 PM (IST)

जुगियाल(शर्मा):  जी.ओ.जी. की टीम की ओर से सूबेदार मेजर सिकंदर सिंह पठानिया के नेतृत्व में गांव कोट में सरकारी एलीमैंटरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील का निरीक्षण किया गया। 

 

टीम के सूबेदार मेजर सिकंदर सिंह पठानिया ने बताया कि उनकी ओर से एलीमैंटरी स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड-मिल के तहत दिए जाने वाले खाने के सामानों की चैकिंग की गई तो पाया गया कि जो गेहूं बच्चों को बतौर दलिया बनाने के लिए दिया जाता है, वह बहुत ही पुराना है।

उसमें कीड़े चल रहे थे। इसके साथ जिस रसोई में खाना बनाया जाता है, वहां पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। खाने को लकडिय़ों के माध्यम से बनाया जा रहा है तथा शौचालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में स्कू ल के हैडटीचर सुरजीत सिंह से पूछा तो वह कोई सही उत्तर नहीं दे सके। इसके बाद जी.ओ.जी. टीम ने स्कूल के मिड-डे मील के तहत बच्चों को खाने में दिए जाने वाले घटिया व खराब सामानों की शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की।

swetha