विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 04:47 PM (IST)

मुकेरियां (झावर): हलका मुकेरियां की विधायक इंदूबाला का करोना पॉजिटिव केस आने से शहर व क्षेत्र में हड़कंप मच गया है क्योंकि नगर कौंसिल चुनाव में  नगर काऊंसिल मुकेरियां के 11 कांग्रेसी उम्मीदवार विजयी रहने के बाद अपने परिवारक और साथियों समेत विधायक इंदूबाला की रिहायश पर पहुंच कर अलग-अलग प्रत्याशियों ने अपनी फोटो खिंचवाने तथा अलग-अलग गांवों के पंच-सरपंच नंबरदार कांग्रेसी पदाधिकारी उनको शुभकामनाएं देने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि सैंकड़ों की गिनती में विधायक के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कोई सोशल डिस्टैंस नहीं रखा गया और इन लोगों में ही हड़कंप मचा हुआ है और बहुत लोग सिविल अस्पताल मुकेरियां के संबंधित डाक्टरों से जानकारी देकर कोरोना टैस्ट करवाने की बात कर रहे हैं जहां यह भी पता चला है कि विधायिका 23 फरवरी को चंडीगढ़ गई थी वह वहां पर किसी को मिली या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी।  

अब विजय पार्षद भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने हेतु विचार विमर्श करें रहे है तथा 17 फरवरी को नगर कौंसिल चुनावों दौरान भी कांग्रेस उम्मीदवारों के बूथों पर भी गए थे। उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उनका मुकेरियां अस्पताल में करोना टैस्ट करवाया गया जो रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव पाया गया। 

आज सिविल अस्पताल मुकेरियां में कोरोना महामारी के नोडल अफसर डा. रमन कुमार से जब बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि विधायिका इंदूबाला का टैस्ट करवाना पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उनकी रिहायश मुकेरियां में वहां पर तैनात मुलाजिमों व अन्य 13 सदस्यों के कोरोना टेस्ट ले लिए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आया है बिना किसी देरी अस्पताल में अपना करोना टैस्ट करवा लें।  उन्होंने पार्षदों से भी अपील की है कि वह  सभी भी अपना कोरोना टेस्ट करवाए ताकि इस बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके।

Content Writer

Tania pathak