पोल्ट्री फार्म की छत्त गिरी, 500 से अधिक मुर्गे मरे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:38 PM (IST)

बटाला (बेरी): निकटवर्ती गांव पुरियां खुरद में विगत दिवस हुई मूसलाधार बारिश से पोल्ट्री फार्म की छत्त गिरने से 500 से अधिक मुर्गों की मौत होने का मामला सामने आया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पोल्ट्री फार्म के मालिक सतनाम सिंह ने बताया कि विगत रात्रि साढ़े 10 बजे के करीब पोल्ट्री फार्म की एकदम छत्त गिर पड़ी जबकि हम लोग उस समय में घर में खाना खाने गए हुए थे क्योंकि मैं व मेरा बेटा पोल्ट्री फार्म में ही रात को सोते हैं लेकिन बारिश के चलते हम लेट हो गए थे। सतनाम सिंह ने आगे बताया कि इस बारे में जब मेरे भाई ने मुझे फोन पर जानकारी तो मेरे साथ गांव के लोग भी मौके पर आ गए जिन्होंने भारी जद्दोजहद के बाद बाकी मुर्गों को तो बचा लिया लेकिन 500 से अधिम मुर्गे छत्त के मलबे के नीचे दबने से मर गए। उसने बताया कि पोल्ट्री फार्म में कुल 4566 मुर्गे थे।

सतनाम सिंह ने और जानकारी देते हुए बताया कि इससे उसका करीब चार लाख रुपए से अधिक का नुक्सान हुआ है। इसलिए उसकी सरकार से मांग है कि हुए नुक्सान का बनता मुआवजा दिया जाए।

Mohit