तस्वीरों में देंखे कैसे मदर्स-डे पर मां ने अपने शहीद बेटे को दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 10:18 AM (IST)

गुरदासपुर/बहरामपुर(विनोद, गोराया):जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के चिनारबाग गांव में सर्च अभियान के दौरान पाक प्रशिक्षित आतंकियों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले सी.आर.पी.एफ. की 182 बटालियन के 29 वर्षीय कांस्टेबल मनदीप कुमार का उनके पैतृक गांव खुदादपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद का पार्थिव शव जो कि शनिवार रात को ही श्रीनगर से जिले में पहुंच गया था, को गांव ले जाने की बजाय रात को गुरदासपुर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया।

सुबह गांव शव लाने के कुछ समय पहले ही उसकी मां कुंती देवी को बेटे की शहादत बारे में बताया गया। आज जब पूरा देश मदर्स-डे मना रहा था, वहीं शहीद मनदीप की अभागी मां जो आज के दिन अपने बेटे के लिए रिश्ता पक्का करने जाने वाली थी, ने उसके सिर पर सेहरा बांधने के बाद अर्थी को कंधा देकर विदा किया। अंतिम संस्कार के समय सी.आर.पी.एफ. ग्रुप सैंटर जालंधर के डी.आई.जी. डी.एल. गोला, डी.एस.पी. कुलवंत सिंह, इंस्पैक्टर एस.एस. मान, जिला प्रशासन की तरफ से एस.डी.एम. सकत्तर सिंह बल, एस.पी. वरिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार मङ्क्षहद्र पाल, जिला रक्षा सेवाएं विभाग के डिप्टी डायरैक्टर कर्नल सतबीर सिंह, शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंद्र सिंह विक्की, शहीद के पिता नानक चंद, मां कुंती देवी, वन विभाग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजिंद्र बिट्टा, मंजीत सिंह डाला ने शहीद को सैल्यूट किया। पिता नानक चंद ने शहीद बेटे की चिता की मुखाग्नि दी। 

swetha