मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय, दुकानों के बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलें चोरी, दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ जताया रोष

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2023 - 01:49 PM (IST)

बटाला: कस्बा कादियां के अंदर मोटरसाइकिल चोर गिरोह बेखौफ होकर मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है, जिससे आज स्थानीय दुकानदारों द्वारा मोटरसाइकिलों की चोरी और इलाके में चोरी की घटनाओं के बाद विरोध स्वरूप पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकटाया।              

इस संबंध में जानकारी देते हुए लखविंदर सिंह पुत्र चन्नण सिंह निवासी गांव कोट टोडर मल ने बताया कि उसने अपना काला प्लैटिना मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06.0366 मेन बाजार में एक करियाने की दुकान के बाहर खड़ा किया था और दुकान के अंदर सामान खरीद रहा था। जब वह दुकान से बाहर आया तो वहां कोई मोटरसाइकिल नहीं थी, जिसे चोर चुराकर ले चुका था।
                      
इसी तरह अर्शदीप सिंह पुत्र लक्खा सिंह निवासी गांव कोटला मूसा ने बताया कि उसने अपनी काली स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06.ए.पी.3029 को कादियां पुलिस स्टेशन के पास स्थित स्टॅडी सैंटर के बाहर खड़ा किया और सैंटर के अंदर चला गया और कुछ देर बाद बाहर आकर देखा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइिकल चोरी करके फरार हो चुका था।

उधर, रेलवे रोड कादियां के निवासी जतिन लड्डा पुत्र ओम प्रकाश लड्डा ने बताया कि उसकी प्रभाकर चौक में ग्राम सेवा केंद्र की दुकान है। वह अपनी काली स्पलेंडर मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06ए.क्यू 9022 दुकान के बाहर खड़ी करके अंदर काम कर रहा था और जब बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, जिसे कोई चोर चोरी कर ले गया था। उक्त तीनों मोटरसाइकिलों के मालिकों ने इन चोरी हुई मोटरसाइकिलों के संबंध में कादियां थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।

इधर, चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ भारी विरोध जताया और प्रदर्शन करते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से शहर में सरगर्म चोर गिरोह पर अंकुश लगाने की मांग की।

        
इस मौके पर जतिन लड्डा अजय कुमार, दीक्षित लड्डा, ज्योति जंबा, रवि, राकेश कुमार, लवली, वरिंदर गुप्ता, सोनू महाजन, विक्की महाजन, रिक्की आदि मौजूद थे।

क्या कहना है एस.एच.ओ मान का?:

उक्त मामले को लेकर पुलिस स्टेशन कादियां के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह मान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी हुए मोटरसाइकिलों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जा रही है तथा जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala