‘मोटर जल गई है’ लिख कर अपनी जिम्मेदारी से भागा नगर निगम

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 01:42 PM (IST)

पठानकोट(नीरज/आदित्य): प्रेमनगर सैनगढ़ क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से नलों में पानी न आने से इलाका निवासियों में हाहाकार मची हुई है। स्थानीय लोगों को गर्मी व बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

अब तो हालात यह हो गए हैं कि निगम की ओर से अपनी नाकामी को लेकर जैसे हथियार डाल दिए गए हैं, क्योंकि निगम की ओर से अब मोटर पंप पर लगे दरवाजे पर ताला जड़ कर अपना बचाव किया है। बंद पड़े दरवाजे पर लिखा है ‘मोटर जल गई है’। जो सरेआम निगम की ओर से उसकी नाकामी को दर्शा रहा है। गौरतलब है कि इस इलाके की मोटर पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। इलाका निवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि मोटर को जल्द बदला जाए ताकि लोगों को पेश आने वाली समस्या से छुटकारा मिल सके। 

लोगों ने मांग रखी की इसके अलावा एक अतिरिक्त पानी मोटर का इंतजाम भी होना चाहिए ताकि गर्मी के मौसम में भारी लोड के बाद खराब होने वाली मोटर की जगह दूसरी मोटर को लगाया जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम को प्रत्येक किस्म का टैक्स देने के बावजूद भी पानी से इतने दिनों वंचित 
क्यों रखा जाता है।

swetha