नगर कीर्तन में युवकों ने लगाए आपत्तिजनक नारे, लोगों ने जताया रोष

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 11:26 AM (IST)

 पठानकोट(शारदा): जहां एक ओर पाकिस्तान के गुरु ननकाना साहिब से चले अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन का क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय संगत की ओर से भव्य स्वागत किया गया। वहीं नगर के वाल्मीकि चौक में नगर कीर्तन पर उसमें जत्थे में शामिल एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे कुछेक युवकों ने अपत्तिजनक नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर चौक में व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से स्वागत हेतु लगाए गए स्टॉल में बैठे प्रबुद्ध नागरिकों ने अपत्तिजनक नारे लगाने वाले युवकों को ऐसा करने से रोका व धार्मिक सौहार्द को खराब न करने का आह्वान किया। 

मौके को भांपते व तकरार की आशंका को देखते ही वहां सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए नगर कीर्तन को आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया। वहीं युवकों द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक नारों को लेकर रोष जताते हुए जी.एस. सेठी, एल.आर. सोढी, राजेश शर्मा, जनक सिंह, सी.एस. लायलपुरी व अन्य लोगों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व धर्म की आड़ में आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे जिस पर उन्होंने ऐतराज जताया है क्योंकि सभी समुदायों के लोग श्री गुरु नानक देव जी के मनाए जा रहे 550वें प्रकाशोत्सव को समॢपत इस नगर कीर्तन का श्रद्धापूर्वक स्वागत कर रहे थे। ऐसे में आपत्तिजनक नारे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे थे। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि धार्मिक सौहार्द को खराब करने वाले लोगों विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। 

swetha