पंजाब रोडवेज पठानकोट डिपो ने शुरू की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 12:22 PM (IST)

पठानकोट(शारदा,आदित्य,कंवल,नीरज): पंजाब रोडवेज विभाग पठानकोट ने पठानकोट से दिल्ली और पठानकोट से चंडीगढ़ तक का सफर करने वालों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है यह जानकारी जिला उपायुक्त रामवीर ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ जहां लोगों की परेशानी दूर हुई है उसके साथ ही सरकार के रेवैन्यू में भी बढ़ौतरी हुई है। पहला जहां यात्रियों को पठानकोट से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने के लिए लाइनों में लग कर टिकट लेनी पड़ती थी और टिकट मिलने के बाद में भी सीट मिलेगी या नहीं मिलेगी इस बारे भी कोई जानकारी नहीं होती थी, उसको देखते हुए अब ऑनलाइन टिकट बुक करवाते ही सीट कन्फर्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब रोडवेज डिपो पठानकोट की तरफ से पंजाब में यह पहल की है कि अब कोई भी व्यक्ति  अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर सकता है। 

Vatika