डेरा बाबा नानक में खोला जाएगा पासपोर्ट सेवा केन्द्र

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 09:55 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): करतारपुर साहिब कॉरीडोर के जरिए गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए पंजाब के लोगों के पास पासपोर्ट न होने बारे स्थिति स्पष्ट करते हुए भारत सरकार के एम.ई.ए. ने वक्तव्य जारी करते कहा कि पंजाब में 3 पासपोर्ट दफ्तर व 5 पासपोर्ट सेवा केन्द्र पहले से ही काम कर रहे हैं, जहां से लोग अपने पासपोर्ट बनवा सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक में एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोला जा रहा है, उसके साथ-साथ 6 पासपोर्ट बनाने वाले कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को पासपोर्ट बनाने में किसी भी तरह की मुश्किल न आए। उन्होंने कहा कि संगत को करतारपुर साहिब जाने के लिए हर तरह की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News