VIDEO: मांग पूरी न होने पर किसान जत्थेबंदियों द्वारा पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 04:46 PM (IST)

दीनानगर(दीपक): किसान जत्थेबंदियां गन्ने की बकाया राशि का भुगतान न होने के कारण पिछले 8 दिनों से गुरदासपुर सहकारी चीनी मिल के बाहर धरने पर बैठी हुई हैं। धरने दौरान सरकारी अधिकारियों ने किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया। इसी कारण गुस्से में आकर उन्होंने पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। 

इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार और मिल मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हाईवे जाम होने पर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें धरना उठाने के लिए कहा गया। प्रशासन ने उनकी मांग सरकार तक पहुचाने की अपील भी की लेकिन किसान नेताओं ने एक नहीं मानी और धरना जारी रखा। गुस्से की भावना में किसान नेताओं ने कहा कि जब तक उनके खातों में बकाया राशि नहीं आएगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

Edited By

Sunita sarangal