PM मोदी के बाद केजरीवाल जाएंगे पठानकोट!

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2016 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली; दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 13 जनवरी को पठानकोट के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह हमले में शहीद हुए जवानों और अधिकारियों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। 14 जनवरी को केजरीवाल पंजाब का अपना पहला चुनावी अभियान शुरू करेने जा रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने तय किया है कि वो अभियान शुरू करने से पहले पठानकोट जाकर हमले में शहीद हुआ जवानों के परिवारवालों से मिलेंगे। 
 
इससे पहले पठानकोट में आतंकी हमले के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट एयरबेस पहुंचे थे।  वहां उन्होंने आतंकी हमले की जगह का जायजा लिया। पीएम मोदी ने घायल जवानों से भी मुलाकात की थी। यही नहीं आतंकियों के खिलाफ अभियान में भाग लेने वाले जवानों से भी पीएम मिले और उनका उत्साह बढ़ाया था।

बता दें कि 1 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। पठानकोट पर हमला करने वाले सभी 6 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। हालांकि इस हमले में 7 जवान भी शहीद हो गए थे। भारत ने भी सीमा पार से आए इन आतंकियों से जुड़े सबूत पाकिस्तान को सौंपे थे और जल्द से जल्द कार्रवाई को कहा था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News