नम हुई आंखें, सड़क हादसे में मारे गए बाप-बेटे की एक साथ जली चिता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2019 - 05:53 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): बुधवार को पठानकोट में बाप-बेटे की चिता एक साथ जलने से शहर में माहौल गमगीन हो गया। पिता को जैसे ही उसके दूसरे 10 वर्षीय बेटे में मुखाग्नि दी तो श्मशान घाट में उपस्थित लोगों की आंखों में आंसू ला दिए। उल्लेखनीय है कि स्थानीय मोहल्ला घरथौली में रहने वाले 35 वर्षीय युवक परवीन जो पिछले 10 वर्षों से चंडीगढ़ स्थित 34 सेक्टर में अपने परिवार के साथ रह रहा था ओर रोजाना मोहाली स्थित फास्ट फूड का कारोबार करने हेतु जाता था। 

मृतक परवीन के बड़े भाई सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भाई रोजाना की तरह वह अपनी पत्नी ज्योति व छोटे बेटे रोहन (8) के साथ अपनी एक्टिवा पर सवार हो कर रात्रि साढ़े 11 बजे के करीब 34 सेक्टर से गुजर रहा था तभी अचानक एक्टिवा का पिछला पहिया डिवाइडर से टकरा गया और वह असंतुलित होकर डिवाइडर के बीच में लगे खम्भे से जा टकरा गया और इसी दौरान एक्टिवा के आगे खड़ा उसका आठ वर्षीय छोटा बेटा रोहन व उसके भाई परवीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी उसकी पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि आज दोनों बाप-बेटे का स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Mohit