7 लोगों ने दी कोरोना को मात, स्वास्थ्य विभाग ने भेजे घर

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 03:33 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): स्वास्थ्य विभाग पठानकोट द्वारा आज कोरोना वायरस से मुक्त होने वाले 7 लोगों को चिंतपूर्णी मैडीकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड से अपने घरों को भेज दिया गया है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डॉ.भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि इन लोगों में रवि कुमार परमानंद, ज्योति हरियाल, पूनम, शुभम व छज्जू राम वार्ड नं:30 आनंदपुर, रजत मनवाल बाग तथा काजल सैली कुलियां पठानकोट शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें तथा अपने परिवार के साथ सुरक्षित रखें। वहीं सिविल सर्जन डॉ.भूपिन्द्र सिंह ने आगामी बरसात के दिनों में फैलने वाले डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि इस मौसम लोग अपने आसपास कहीं भी पानी को एकत्रित न होने दें तथा यदि कहीं पानी का जमावाड़ा लगा है तो उसमें काले तेल का छिडक़ाव करें और हर सप्ताह शुक्रवार को ड्राई डे के तौर पर मनाते हुए अपने घरों में पड़े टूटे बर्तनों में एकत्रित पानी को निकाल दें और उसे सुखाकर रखें तथा फ्रिज की पिछली साइड के ट्रे को साफ करें और कहीं भी पानी को एकत्रित न करें, क्योंकि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और वह सप्ताह में अंडे से मच्छर बनता है और दिन के समय काटता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहने और मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें ताकि डेंगू व मलेरिया के मच्छर से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News