पी.ए.यू. मुलाजिमों ने मांगों को लेकर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 01:17 PM (IST)

गुरदासपुर,(हरमनप्रीत): पी.ए.यू. कैंपस गुरदासपुर में पी.ए.यू. इम्प्लाइज यूनियन ने अपनी जायज मांगों को लेकर रोष रैली की और जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली। इस मौके एकत्रित हुए पी.ए.यू. मुलाजिमों व दिहाड़ीदार कर्मियों को यूनियन के महासचिव पुरुषोत्तम लाल मगराला ने सरकार पर जोरदार हमले किए और कहा कि सरकार पिछले 2 सालों से मुलाजिमों को न तो डी.ए. की किस्तें दे रही है और न ही डी.ए. का बकाया दिया जा रहा है। 

इसके साथ ही वेतन आयोग की रिपोर्ट को भी दबा दिया गया है और उल्टा मुलाजिमों के वेतन में से 200 रुपए कट लगा रही है। यूनियन के प्रधान भुपिंदर सिंह ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान न दिया तो आने वाले लोक सभा चुनावों में इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुलाजिमों को तुरंत पक्का किया जाए। इस मौके पर मदन, बूटा सिंह, तरसेम सिंह, पुरुषोत्तम  आदि उपस्थित थे।  

swetha