मांगें पूरी न होने के विरोध में पैंशनरों ने किया पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 10:40 AM (IST)

पठानकोट/सुजानपुर(शारदा, हीरा लाल): पंजाब स्टेट पैंशनर एसोसिएशन की बैठक विवेकानंद हाई स्कूल सुजानपुर में जिला प्रधान रामदास शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर विशेष रूप से सीनियर कन्वीनर नरेश कुमार, मंगल दास जिला प्रधान, चमन लाल गुप्ता महासचिव, सतप्रकाश व फौजा सिंह उपस्थित हुए। पैंशनरों की मांगें प्रदेश सरकार की ओर से न पूरी किए जाने के कारण उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। 


इस अवसर पर जिला प्रधान राम दास शर्मा व मंगल दास ने कहा कि पंजाब सरकार पिछले 2 वर्षों से देय डी.ए. की 4 किस्तों को जारी करे, वहीं डी.ए. का पिछला बकाया जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बिना देरी के डी.ए. की देय किस्तों को जारी करे तथा डी.ए. का बनता बकाया बिना देरी के जारी करे। पैंशनरों का मैडीकल भत्ता बढ़ाकर 2 हजार रुपए किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से 10 सितम्बर को छुट्टी घोषित करने के कारण धरना स्थगित कर दिया गया है। इस मौके पर कुलदीप राय, रमेश शर्मा, नरमोहन सिंह, सोम दत, अशोक शास्त्री, बाल मुकंद, मास्टर बलवंत राय, राम सरन, तरसेम सिंह, खुशहाल चंद, तरसेम कुमार, महिन्द्र सुमन, चमन लाल आदि उपस्थित थे। 

swetha