रिहायशी कालोनी में हाई वोल्टेज तारें डालने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 06:45 PM (IST)

बटाला: संघनी आबादी वाली रिहायशी कालोनी रोशन विहार बाहर भंडारी गेट बटाला में आज हाई वोल्टेज बिजली की तारें डालने का विरोध करते हुए कालोनी वासियों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस दौरान कालोनी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा, सतीश कुमार, विनोद कुमार, रोहित कुमार, अशोक कुमार, सन्नी, पवन शर्मा, मनदीप कौर, प्रवीण कुमारी, बलबीर कौर, रणजीत कौर व अन्य ने बताया कि रोशन विहार कालोनी में संघनी आबादी के घर हैं जहां छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग और अन्य लोग रहते हैं। आज कुछ कर्मचारी हाई वोल्टेज बिजली की तारें डालने के लिए रिहायशी कालोनी में पहुंचे जिनकी ओर से खंभे लगाने के लिए मशीन भी लाई गई थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कालोनी वासियों की ओर से रिहायशी इलाके में हाई वोल्टेज तारें डालने का विरोध किया गया।

लोगों ने बताया कि इलाके की गलियों में जिस ओर बिजली के खंभे लगाए जाने थे, उस ओर गली के नीचे वाटर सप्लाई की पाइपें डाली हुई हैं जबकि सीवरेज की पाइपें भी इस ओर ही गली में डाली गई हैं जिसके चलते कालोनी वासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी बिजली बोर्ड के सीनियर अधिकारियों को दर्खास्त भी दी जाएगी तथा किसी भी सूरत में कालोनी में हाई पावर वोल्टेज की बिजली की तारें और खंभे नहीं लगाने दिए जाएंगे। दूसरी ओर कालोनी वासियों के विरोध के मद्देनजर मौके पर पहुंचे अधिकारी बेरंग ही वापस चले गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala