रजिस्ट्रियां न होने से क्षुब्ध लोगों ने किया प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:57 AM (IST)

पठानकोट/धारकलां(शारदा, पवन): धार तहसील में रजिस्ट्रियों का कार्य अटका होने के कारण कार्य करवाने आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है जिससे क्षुब्ध क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारी युद्धवीर पठानिया, पूर्व सरपंच कमल, चैन सिंह, हरनाम सिंह, धर्म सिंह, सतीश नंबरदार, ओम मागट, किरण, अरुण कुमार, रघुवीर सिंह, कर्ण आदि ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से अपनी रजिस्ट्री करवाने हेतु तहसील के चक्कर काट रहे हैं, परंतु तहसीलदार के सप्ताह में लगातार न आने से उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही।

उन्होंने बताया कि उक्त समस्या संबंधी वह जिला उपायुक्त से भी आग्रह कर चुके हैं परंतु समस्या ज्यों की त्यों है। उन्होंने बताया कि पहले तहसीलदार सप्ताह में एक दिन मंगलवार को ही आता था जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने जिला उपायुक्त से मांग करने पर जिला उपायुक्त की ओर से आश्वस्त किया गया था कि सप्ताह में 3 दिन तहसीलदार बैठकर लोगों का कार्य करेंगे परंतु इसके बावजूद भी लोगों की रजिस्ट्रियां नहीं हो पा रहीं। वहीं जब उक्त समस्या संबंधी जिला उपायुक्त रामवीर से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों की रजिस्ट्रियों का कार्य नहीं हुआ है, उनकी कल रजिस्ट्रियां करवा दी जाएंगी।

swetha