प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 09:05 AM (IST)

पठानकोट(शारदा,आदित्य): पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में नशों के विरुद्ध चलाई गई मुहिम तहत एस.टी.एफ. टीम ने ए.एस.आई. हरजिन्द्र सिंह की अगुवाई में धीरा पुल के समीप लगाए गए नाके दौरान  सूचना के आधार पर 1 युवक को काबू कर उससे तलाशी दौरान 300 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए।

जानकारी देते हुए ए.एस.आई. हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि नाके दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश से नशीले पदार्थ लाकर धीरा क्षेत्र में मंहगे रेट पर बेचता है।  सूचना पर कार्रवाई करते हुए एस.टी.एफ. ने उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उपरोक्त नशीले कैप्सूल मिले। काबू आरोपी की पहचान दीपक कुमार उर्फ विक्की पुत्र सोमराज निवासी धीरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी नं.137 एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी है। 

swetha