5.16 ग्राम चिट्टे सहित काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 10:25 AM (IST)

पठानकोट(शारदा, मनिन्द्र, आदित्य, कंवल): स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल की प्रभारी एस.पी. शुभ्रा तिवारी (आई.पी.एस.) के दिशा-निर्देशानुसार जिला कांगड़ा में नशे के विरुद्ध छेड़े गए विशेष अभियान के तहत आज स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट की टीम ने थाना नूरपुर के गांव बड़की में गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 5.16 ग्राम चिट्टे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।

मामले में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. कांगड़ा सुरिंद्र शर्मा ने बताया कि आज स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल फील्ड यूनिट कांगड़ा की टीम के मुख्य आरक्षी दीपक, मुख्य आरक्षी मंजीत सहित नूरपुर-सुलयाली रोड पर गश्त कर रहे थे। सैल की टीम जब बड़की गांव में गश्त करती हुई पहुंची तो सुलयाली की ओर से कार (नं. एच.पी.-38सी-6408) नूरपुर की ओर से आ रही थी। जब टीम द्वारा कार को रोका गया तो तलाशी के दौरान कार में से 5.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।आरोपी की पहचान अतुल चौहान सपुत्र शेर सिंह निवासी गगवाल (भदरोया) थाना नूरपुर के रूप में हुई है। सैल की टीम ने उक्त चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में 21/61/85 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

swetha