नशीले कैप्सूलों व गोलियों सहित 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:22 AM (IST)

 तारागढ़/पठानकोट/भोआ(आदित्य, शारदा, अरुण): जिला पुलिस प्रमुख दीपक हिलोरी की ओर से नशे का कारोबार करने वालों को पकडऩे हेतु चलाई गई मुहिम के तहत जिला पठानकोट के अधीन आते कस्बा तारागढ़ की पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों को नशीले कैप्सूलों व गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। 

तारागढ़ थाना प्रभारी विश्वनाथ ने बताया कि ए.एस.आई. रणवीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित तंगोशाह मोड़ बेगोवाल में वाहनों की चैकिंग हेतु नाकाबंदी की हुई थी कि तभी उन्हें किसी गुप्तचर ने सूचना दी कि 2 व्यक्ति जोकि नशीले पदार्थ बेचने का कारोबार करते हैं तथा आज भी वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दीनानगर से तारागढ़ की तरफ आ रहे हैं, यदि उनको पकड़ा जाएं तो पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हो सकती है। जिसके चलते पुलिस पार्टी ने वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इसके चलते पुलिस पार्टी को दीनानगर की तरफ से मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06 ए.ई 3988 पर सवार हो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस पार्टी ने रुकने का इशारा किया तो वे पीछे की तरफ भागने लगे। जिनका पीछा करके पुलिस पार्टी ने उन्हें रोक लिया तथा तलाशी लेने पर पुलिस को उनसे 1600 नशीले कैप्सूल व 160 नशीली गोलियां बरामद हुई। जिन्हें पुलिस द्वारा मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान पवन कुमार पुत्र हंस राज निवासी मलकाना तारागढ़, विजय कुमार पुत्र प्रेम लाल निवासी साहिबचक्क तारागढ़ के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के एन.डी.पी.एस. एक्ट के अधीन मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है। 

swetha