पुलिस ने 24.18 ग्राम चिट्टे सहित स्कूटी सवार 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 11:43 AM (IST)

पठानकोट/डमटाल(आदित्य, कंवल): हिमाचल प्रदेश सरकार व जिला कांगड़ा पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान के तहत गत जिला नार्कोटिक्स सैल के डी.एस.पी. सुरिन्द्र शर्मा के दिशा निर्देशानुसार देर सायं पुलिस चौकी कंडवाल के प्रभारी रमेश कुमार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल ऋषि, मनजीत कुमार सहित पुलिस पार्टी द्वारा पक्का टियाला में नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी उन्हें वहां से गुजर रही स्कूटी पर सवार 2 व्यक्तियों पर संदेह हुआ।

उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह उक्त व्यक्तियों ने स्कूटी को भगाने का प्रयास किया। उनका पीछा करके कुछ ही दूरी पर पुलिस पार्टी ने उन्हें रोक लिया तथा स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 24.82 ग्राम चिट्टा (हैरोइन)बरामद हुआ। पुलिस ने स्कूटी व चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर उक्त व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान विकास पठानिया निवासी भरमोली, अब्बी कटोच निवासी जसूर के रूप में हुई है। पुलिस पार्टी ने उक्त आरोपियों केखिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत नूरपुर थाने में मामला दर्ज करके अपनी अगली कार्रवाई आरम्भ कर दी है।

swetha