कश्मीर के 2 नौजवान 300 ग्राम हैरोइन सहित काबू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 08:47 AM (IST)

बटाला(बेरी): बटाला पुलिस ने नशे की अंतर्राज्यीय सप्लाई लाइन को तोडऩे में बड़ी सफलता हासिल करते हुए कश्मीर के 2 नशा तस्करों को काबू किया है।बटाला के जिला पुलिस प्रमुख उपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने बताया कि एस.एस.ओ. घुमाण ललित कुमार को गुप्त सूचना मिली कि 2 नौजवान जो कश्मीर के रहने वाले लगते हैं, गांव भगतूपुर, पंडोरी से घुमाण की तरफ आ रहे हैं।

यदि इनकी तलाशी ली जाए तो इनसे नशीले पदार्थ बरामद हो सकते हैं। इस पर एस.एच.ओ. ललित कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी सहित तपियाना साहिब के निकट डे्रन के पुल पर नाका लगा दिया। कुछ समय बाद 2 नौजवान जो कश्मीरी लगते थे, पुलिस नाके के पास पहुंचे तो उन्होंने नाका लगा देख भागने की कोशिश पर उन्हें पुलिस कर्मचारियों ने दबोच लिया। 

पूछताछ करने पर इन नौजवानों ने अपनी पहचान बशीर अहमद पुत्र गुलाम अहमद मीर निवासी पाजीपुरा थाना बिलगाम, जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर एवं दूसरे ने अपना नाम रवीज अहमद खोजा पुत्र वजीर अहमद खोजा निवासी बलीपुरा थाना बिलगाम, जिला कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर बताया। 

उक्त दोनों कश्मीरी युवकों की तलाशी लेने पर बशीर अहमद से 275 ग्राम व रवीज अहमद से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। उक्त दोनों को गिरफ्तार करने के बाद इनके विरुद्ध थाना घुमाण में एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत केस दर्ज कर दिया है तथा इनसे और पूछताछ जारी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि यह नशा कहां से लाकर कहां सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है।

swetha