पिस्तौल व चोरी के मोटरसाइकिल सहित 2 काबू
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 01:06 PM (IST)

बटाला(बेरी): इंस्पै. परमजीत सिंह एस.एच.ओ. फतेहगढ़ चूडिय़ां एवं पुलिस पार्टी ने 2 नौजवानों को अवैध असले एवं चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. बटाला उपिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन पुत्र निर्मल सिंह निवासी उमरपुरा थाना मजीठा एवं बलराज सिंह उर्फ बूरी पुत्र अनोख सिंह निवासी बसंतकोट थाना कोटली सूरत मल्ली जो गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया एवं गैंगस्टर सुभम सिंह निवासी अमृतसर के गैंग के सदस्य हैं, ने कई वारदातें की हैं।
वे पल्सर मोटरसाइकिल पर अवैध असले सहित अलीवाल नहर से ध्यानपुर को जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी ने गांव चंदूसूजा नहर पर नाकाबंदी की। 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर अलीवाल की तरफ से नहर के किनारे-किनारे आ रहे थे। उन नौजवानों ने नाका देखा तो वे पीछे की ओर मुडऩे लगे। इस पर पुलिस ने तुरंत उनको काबू कर लिया। पुलिस ने जब उनसे नाम-पता पूछा तो मोटरसाइकिल चला रहे नौजवान ने अपना नाम हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन पुत्र निर्मल सिंह निवासी उमरपुरा थाना मजीठा एवं दूसरे ने बलराज सिंह उर्फ बूरी पुत्र अनोख सिंह निवासी बसंतकोट थाना कोटली सूरत मल्ली बताया।
मोटरसाइकिल पर लगा था जाली नम्बर, आर.सी. भी नकली
उक्त युवकों की चैकिंग करने पर हरमन से एक पिस्तौल देसी 32 बोर सहित मैगजीन बरामद हुआ जिसे अनलोड करने पर मैगजीन से 4 रौंद बरामद हुए। उसकी पैंट की जेब से एक और मैगजीन बरामद हुआ जिसमें 32 बोर के 4 रौंद थे। इनके पास जो मोटरसाइकिल था, उस पर जाली नम्बर लगा था और आर.सी. भी नकली थी। फिर दूसरे व्यक्ति बूरी की चैकिंग की गई तो उससे एक पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ और 2 रौंद भी बरामद हुए। दोनों के खिलाफ फतेहगढ़ चूडिय़ां में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई मामले
एस.एस.पी. बटाला ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे और भी कई वारदातें कबूलने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इन दोनों नौजवानों पर पहले भी कई मुकद्दमे दर्ज हैं जिनमें हरमन के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकद्दमे एवं बूरी के खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं।