जम्मू-कश्मीर से लाए गए 3 क्विंटल चूरा पोस्त सहित 8 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 03:04 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद, हरमनप्रीत): काऊंटर इंटैलीजैंस विंग पठानकोट ने जम्मू-कश्मीर से लाकर पंजाब में बेचने के लिए लाई गई 3 क्विंटल चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद कर इस संबंध में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ टीम ने एक कार, एक ट्रक तथा एक स्कूटरी भी हिरासत में ली है। 

इस संबंध में ए.आई.जी. काऊंटर इंटैलीजैंस दिलबाग सिंह ने बताया कि उसे किसी मुखबिर ने सूचित किया कि बहुत बड़ा गिरोह जम्मू-कश्मीर में ट्रक आदि पर चूरा पोस्त लाकर पंजाब में बेच रहा है। यह गिरोह जालंधर, होशियारपुर या फगवाड़ा क्षेत्र में होगा तथा एक तस्कर पवन कुमार उर्फ बब्बू पुत्र सोहन लाल निवासी हरियाबाद जिला कपूरथला को सप्लाई करने वाला है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सूचना के आधार पर पठानकोट विंग की एक पार्टी ए.एस.आई. मुख्तयार सिंह की अगुवाई भेजी गई तथा पुलिस स्टेशन भोगपुर के साथ मिल कर यह संयुक्त आप्रेशन चलाया गया। इस दौरान भोगपुर, जालंधर रोड पर पचरंगा गांव के पास मुख्य सड़क पर नाका लगाया गया। इसी दौरान एक सैंट्रो कार (नं.-जे.के.13 बी-3883), एक ट्रक (नं.-जे.के.14 ए-5957) तथा एक स्कूटरी (पी.बी.-07 ए.एक्स.-5276) को रुकने का संकेत किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, परंतु तीनों वाहनों को काबू कर इनमें सवार 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपनी पहचान जावेद अहमद वानी पुत्र गुलाम हसन निवासी वनपोरा, विशाल शर्मा पुत्र राम कुमार निवासी गांव पतराह जिला राजौरी, जावेद अहमद सूफी पुत्र अब्दुल रहमान सूफी निवासी गांव गेसू पुलवामा, शियाज अहमन वानी पुत्र गुलाम रसूल निवासी गांव गेसू पुलवामा, मोहम्मद तौफीक पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी कोटदत्ता राजौरी, पवन कुमार उर्फ बब्बू पुत्र सोहन लाल निवासी हरियाबाद, हरभजन सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गांव मूंगेवाल जिला होशियारपुर तथा इकबाल मोहम्मद पुत्र आलमदीन निवासी गांव बंदौड़ जिला राजौरी के रूप में बताई। इन सभी से 3 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद हुआ। इन सभी को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट अधीन केस दर्ज किया गया है। 

swetha