पंजाब रोडवेज बस का ड्राइवर 500 ग्राम भुक्की सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 10:02 AM (IST)

सुजानपुर(ज्योति, बख्शी, शारदा, हीरा लाल, साहिल, आदित्य): जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत  सुजानपुर पुलिस के थाना प्रभारी दलविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में माधोपुर पुलिस ने सुबह 4 बजे के करीब नाके पर गाडिय़ों की चैकिंग दौरान जालंधर डिपो की पंजाब रोडवेज बस (नं.-पी.बी.-08,सी.एक्स.-8784) के ड्राइवर से 500 ग्राम भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी दलविन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से माधोपुर में नाके दौरान प्रतिदिन की भांति गाडिय़ों की चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान उक्त नम्बर की बस, जोकि जम्मू से जालंधर की ओर जा रही थी, को चैक किया गया तो बस के ड्राइवर से 500 ग्राम भुक्की बरामद की गई। वहीं पूछताछ दौरान आरोपी ड्राइवर की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी कलानौर के रूप में हुई है।  थाना प्रभारी दलविन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं जानकारी के अनुसार मामला सुबह 4 बजे का होने के चलते पुलिस द्वारा जब बस को कब्जे में लिया गया तो बस में सवार यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी अवश्य हुई, परंतु दिन निकलने से पहले सभी यात्री अन्य बस में सवार होकर अपने-अपने गंतव्य को निकल गए थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News