नशीली गोलियों को देसी दवाइयों में पीसकर बेचने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:47 PM (IST)

बटाला(बेरी): थाना फतेहगढ़ चूडियां की पुलिस ने नशीली गोलियों को देसी दवाइयों में पीसकर बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एस.आई. प्रभजीत सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. बॉर्डर रेंज यूनिट अमृतसर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बस अड्डा फतेहगढ़ चूडिय़ां के बाहर जोश आयुर्वैदिक के नाम पर सतनाम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव भाना थाना दसूहा जिला होशियारपुर दुकान चलाता है तथा यह व्यक्ति दर्द व नशा छुड़ाने की आड़ में नशीली गोलियों को देसी दवाइयों में पीसकर बेचता है, जिसके बाद उन्होंने छापेमारी दौरान सतनाम सिंह से 12 किलो 800 ग्राम नशीला पाऊडर, एक कार एलैंट्रा रंग सफेद नं.पी.बी.-10 ई.एच-3563 व 400 रुपए नकदी बरामद की तथा इसे गिरफ्तार करके थाना फतेहगढ़ चूडिय़ां में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News