3.32 ग्राम चिट्टे सहित महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 08:46 AM (IST)

पठानकोट/डमटाल(आदित्य, मनिन्द्र): एस.पी. विमुक्त रंजन के निर्देशोंनुसार थाना डमटाल की पुलिस ने सब-इंस्पैक्टर रमेश चंद बैंस की अध्यक्षता में गुप्त सूचना के आधार पर डमटाल गांव में दबिश देकर एक महिला को चिट्टे सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

इस संबंधी सब-इंस्पैक्टर रमेश चंद बैंस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव डमटाल में एक महिला अपने घर में चिट्टे की तस्करी करती है। इसके तहत पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर जब उक्त घर में दबिश दी तो घर में मौजूद महिला पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगी, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया तथा तलाशी लेने पर उससे 3.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे को अपने कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला की पहचान रानी देवी पत्नी गुरदियाल चंद नजदीक राम मंदिर डमटाल के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि महिला के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दी गई है।

swetha