SP हैडक्वार्टर ने डी.एस.पी. देहाती व पुलिस टीम के साथ किया संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:37 AM (IST)

तारागढ़/पठानकोट/बमियाल (आदित्य, मुनीष): मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में दर्शकों से लागू अनुच्छेद 370 व 35-ए को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर की सीमा के साथ लगते एरिया में घोषित किए हाई अल्र्ट एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर  एस.पी. हैडक्वार्टर गुरचरण सिंह ने डी.एस.पी. देहाती सुच्चा सिंह, थाना तारागढ़ प्रभारी विश्वनाथ व पुलिस पार्टी एवं कमांडों के साथ मिलकर कस्बा तारागढ़ के अधीन आते एरिया में स्थित गुज्जरों के डेरों, पुलिस नाका कथलौर, रात्रि के दौरान विभिन्न गांवों में लगाए गए पहरों एवं अन्य संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण करने हेतु सर्च ऑपरेशन चलाया और स्थिति का जायजा लिया।

थाना प्रभारी तारागढ़ विश्वनाथ ने बताया कि डेरों में रहते गुज्जरों को सख्त हिदायत की गई कि यदि कोई भी जम्मू-कश्मीर निवासी या कोई अन्य राज्य से आने वाला व्यक्ति उनके डेरों में आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि पुलिस द्वारा उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा सके।  उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की कोई भी संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति एवं गतिविधि दिखाई नहीं दी है।  

swetha