पुलिस ने कसा शिकंजा, चरस सहित ऑटो चालक काबू
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 06:21 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): थाना डिवीजन नं. 1 की ओर से एक ऑटो चालक को चरस के साथ काबू किया गया है। इस संबंधी ए.एस.आई. पवन कुमार ने बताया कि नाके के दौरान जब एक ऑटो को रूकने का ईशारा किया तो उसने पुलिस पार्टी को देखते ही सफेद रंग का एक लिफाफा नीचे फैंकने का जैसे ही प्रयास किया तो उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि जब लिफाफे की जांच की गई तो उसमें 500 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान संजीव उर्फ संजू निवासी मोहल्ला रामपुरा के रूप में हुई है जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।