करोना वायरस से संभावित पीड़ित मरीज कलानौर अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:27 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन, स.ह.): गत दिवस सिविल अस्पताल गुरदासपुर से जो करोना वायरस से संभावित पीड़ित मरीज भागने में सफल हो गया था, वह अपने आप ही कलानौर अस्पताल में जाकर भर्ती हो गया। कलानौर में उक्त गुरप्रीत सिंह नामक मरीज के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।

इस संबंधी सिविल अस्पताल गुरदासपुर के डा. मनजिन्द्र सिंह बब्बर ने बताया कि गत दिवस चीन में लगभग 15 घंटे रूकने वाले मरीज गुरप्रीत सिंह निवासी कलानौर को जब करोना वायरस से पीड़ित होने की सम्भावना के चलते आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया तो वह अपने खून का सैंपल देकर मौका देखते ही वहां से भाग गया था। इस संबंधी जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब पता चला है कि गुरप्रीत सिंह कलानौर अस्पताल में दाखिल हो गया है। उसने वहां बताया है कि वह डर कर ही सिविल अस्पताल गुरदासपुर से भागा था, परंतु वह अपना ईलाज करवाना चाहता है। गुरप्रीत सिंह न्यूजीलैंड से 21 जनवरी को भारत के लिए चला था तथा 15 घंटे उसे चीन के पेइङ्क्षचग एयरपोर्ट में रूकना पड़ा था। वह जब कलानौर पहुंचा तो उसे उस समय बुखार था। उन्होंने बताया कि उसका सैंपल पुणे में टैस्ट के लिए भेजा गया है।

swetha