बिजली चोरी करते पावरकॉम पकड़ा नाैजवान, जुर्माना न देने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:38 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर पावरकॉम को जुर्माना राशि 1,17,99 रूपए अदा न करने तथा लम्बे समय से पावरकॉम की वेरका पुलिस को चकमा देकर बचते आ रहे एक आरोपी को आज वेरका पुलिस ने आरोपी के घर से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। आरोपी वर्ष 2012 से पुलिस से बचता आ रहा था।


पावरकॉम के वेरका पुलिस स्टेशन इंचार्ज हरभजन सिंह ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 को पावरकॉम अधिकारियों ने गुरदासपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी देव पुत्र बिल्ला को अपने घर के लिए बिजली पोल से सीघी सप्लाई लेकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था तब अधिकारियों ने आरोपी को 1,17,99 रूपए जुर्माना किया था पंरतु आरोपी जुर्माना देने से इंकारी होने पर उसके विरूद्व धारा135 बिजली चोरी एक्ट 2003 अधीन केस दर्ज किया गया था। पंरतु आरोपी तक से ही पुलिस के हाथ नही आ रहा था। आज एक सूचना के आधार पर सहायक सब इन्सपैक्टर जसविन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह तथा हैड कांस्टेबल दविन्द्र सिंह की अगवाई मे टीम ने आरोपी को उसके घर से ही प्रात: 6 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की।

Vaneet