विवाह पर्व की तैयारियां जोरों पर, शहर में नगर कीर्तन के रूट का पैच-वर्क जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:42 AM (IST)

बटाला (बेरी, साहिल): जिला प्रशासन की ओर से श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व को समर्पित तैयारियां पूरे जोरों पर की जा रही हैं। विवाह पर्व के मद्देनजर सारे बटाला शहर की सफाई की जा रही है और सड़कों की मुरम्मत करके फुटपाथों को रंग-रोगन किया जा रहा है। जिलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्जवल की निगरानी तले विवाह पर्व की तैयारियां में संंबंधित विभाग दिन-रात जुट हुए हैं और सभी प्रबंध मुकम्मल कर दिए जाएंगे। बटाला शहर में स्ट्रीट लाइट को ठीक करने का काम 90 प्रतिशत हो गया है और राहत कार्य भी एक दिन में पूरा कर दिया जाएगा। 

9 लाख की लागत से किया जा रहा पैच-वर्क, लोगों से सहयोग की अपील 
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि शहर की सफाई हेतु विशेष मुहिम चलाई गई है और कूड़े के सभी डम्पों से कूड़ा उठवा दिया गया है, साथ ही कूड़ा डम्प के स्थानों को लोहे की चादरें लगाकर ढक दिया गया है तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु नगर कौंसिल की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा नगर कीर्तन के रूट की सारी सड़क की मुरम्मत की जा रही है एवं 9 लाख की लागत से इस पर पैच-वर्क किया जा रहा है जिसे कल तक मुकम्मल कर लिया जाएगा। सड़क किनारे लगे पौधों को भी पेंट किया गया है। शहर में स्वागती गेट लगाए जाएंगे और संगत की सुविधार्थ छबीलों व छाया का विशेष प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने संगत से अपील की कि वह विवाह पर्व को श्रद्धा व उत्साह से मनाते हुए प्रशासन से सहयोग करे।     

bharti