समस्या का समाधान न होने पर शहीद की मां सहित 4 लोग बैठे भूख हड़ताल पर

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 09:16 AM (IST)

सुजानपुर/माधोपुर (ज्योति,बख्शी,जग्गी): सुजानपुर के निकटवर्ती गांव अखवाना के प्रवेश द्वार में बने शहीद मंजीत सिंह की याद में शहीदी गेट से गांव को जाने वाले मार्ग को इंडस्ट्री ग्रोथ सैंटर की ओर से पैप्सीको प्लांट कम्पनी में मर्ज किए जाने के विरोध में गांव वासियों ने शहीद के माता-पिता तृप्ता देवी, शाम सिंह, सरपंच जगन्नाथ के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना  25वें दिन भी जारी रहा। वहीं समस्या का समाधान न होने पर   पहले दिन शहीद की मां तृप्ता देवी सहित अन्य 4 लोग भूख हड़ताल पर बैठे। 

शहीद की माता ने राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि वैसे तो हमारे राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी देश के युवाओं के शहीद होने पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और आश्वासन देते हैं कि उनकी ओर से शहीदों को पूर्ण रूप से सम्मान किया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी परंतु आज एक शहीद की मां को इंसाफ के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक भूख हड़ताल को जारी रखा जाएगा। 
 

swetha