Pulwama attack: शहीद परिवारों की मदद के लिए आगे आए विधायक जोगिंद्रपाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 03:24 PM (IST)

पठानकोटः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत ने पूरे देश को झिंजोड़ कर रख दिया है। ऐसे में इन परिवारों की मदद के लिए कई हस्तियां आगे आ रही हैं। इनमें से एक हैं भोआ से विधायक जोगिंद्रपाल । जानकारी के अनुसार विधायक जोगिंद्रपाल ने अपनी एक महीने का वेतन शहीदों के परिवारों को देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे विधायकों से भी आगे आने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाबी गायक एमी विर्क, बालीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन और क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इन परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने शहीदों के परिवारों को 10 लाख रुपए (2.50 लाख प्रत्येक शहीद के परिवार को)देने का ऐलान किया है। एमी विर्क ने ट्वीट कर लिखा है कि वह शहीदों के परिवारों में बेटों की कमी को तो पूरा नहीं कर सकते पर जो वह कर सकते हैं वह कर रहे हैं। उम्मीद है कि सभी उनकी मदद करेंगे। वाहेगुरु उनकी मदद करे।

Anjna