पंजाब सरकार पंजाबियों को गर्मियों में देगी करंट का झटका

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 04:10 PM (IST)

बटाला (बेरी): जब से पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है, तब से इस कांग्रेस सरकार ने बिजली के दामों में करीब 13 बार वृद्धि की है और ऐसा होने से पंजाब की जनता की जेबों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है एवं जनता में मौजूदा कांग्रेस सरकार प्रति रोष की लहर भी व्यापत है और लोग अक्सर कहते सुने जा रहे हैं कि अब पंजाब सरकार गर्मियों में लोगों को करंट का झटका देगी।

इस संबंध में विस्तार सहित पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुहल्ला प्रेमनगर दारासलाम के निवासियों दर्शन लाल अरोड़ा, सुरिन्द्र सिंह, दलीप सिंह, निंदी अरोड़ा, निखिल अरोड़ा, लव शर्मा व आशू शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार ने बिजली रेटों में वृद्धि करके जहां आम जनता की कमर तोड़ दी है, वहां साथ ही आ रहे गर्मियों के सीजन में बिजली का भारी भरकम बिल आने से लोगों को करंट का झटका बिजली देखकर अवश्य लगेगा। जबकि पहले ही महंगाई चरमसीमा है तथा पंजाब सरकार को चाहिए कि लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाने में अहम भूमिका निभाए। 

इस दौरान मुहल्लावासियों के साथ मौजूद प्रसिद्ध समाज सेवक व सीनियर इंका नेता रमेश वर्मा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार से जोरदार अपील करते हुए कहा कि सरकार पंजाब वासियों को 5 रुपए प्रति यूनिट बिजली मुहैया करवाए ताकि लोगों पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ न पड़े जिसका आने वाले समय में सीधा लाभ कांग्रेस पार्टी को हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News