पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने मिल व ब्यास दरिया के पानी के आधी रात को भरे सैम्पल

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:35 PM (IST)

श्री हरगोबिन्दपुर (रमेश): विगत दिनों ‘पंजाब केसरी’ में प्रकाशित कीड़ी मिल के विरुद्ध दरिया ब्यास में पानी फैंकने के समाचार के बाद पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बटाला ने मिल के आसपास स्थित नालों व ब्यास दरिया के पानी के आधी रात को सैम्पल भरे। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सीयन रविन्द्र भट्टी तथा एस.डी.ओ. रणतेज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मिल के पानी के सैम्पल भरे और उनकी टीम ने विभिन्न गांवों के लोगों से इस संबंधी बात की व बलदेव सिंह पुत्र ओंकार सिंह, लाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह, कश्मीर सिंह पुत्र शिंगारा सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र रछपाल सिंह ने लिखित बयानों में बोर्ड के अधिकारियों को आश्वासन दिलाया कि यह दूषित पानी मिल द्वारा नहींं डाला जा रहा और यह गंदा पानी काहनूवान डे्रन द्वारा रावी दरिया में मिक्स हो रहा है। 


उन्होंने बताया कि 15 से 20 गांवों का गंदा पानी डे्रन में आता है जिससे पानी दरिया में जाता है। इस अवसर पर मेजर सिंह, रूढ़ सिंह, सर्वजोत सिंह, सुरजीत सिंह, हरदीप सिंह, चैन सिंह, सविन्द्र सिंह आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोर्ड के एक्सियन रविन्द्र भट्टी ने कहा कि ब्यास दरिया व नाले के सैम्पल भर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ब्यास दरिया के ऊपरी व नीचे वाले पानी तथा मिल के पानी के सैम्पल भरे गए हैं। ये सैम्पल लैबोरेटरी में भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट आने उपरांत ही कार्रवाई की जाएगी। 

swetha