पंजाब रोडवेज वर्कर्ज यूनियन ने जनरल मैनेजर के विरुद्ध गेट रैली कर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 12:24 PM (IST)

बटाला (बेरी): आज पंजाब रोडवेज वर्कर्ज यूनियन ब्रांच बटाला द्वारा जनरल मैनेजर के विरुद्ध गेट रैली करके रोष प्रदर्शन किया गया। गुरजीत सिंह घोड़ेवाह महासचिव ने बताया कि जनरल मैनेजर रोडवेज के टाइम को प्राइवेट ट्रांसपोर्ट्रों को बेच रहा है और वर्करों के प्रति रवैया भी ठीक नहीं है। जत्थेबंदी द्वारा 3-8-2018 को इससंबंध में एक मांग पत्र भी दिया गया था परंतु जनरल मैनेजर ने न तो जत्थेबंदी के प्रतिनिधियों को बुलाया और न ही अड्डों पर रोडवेज के टाइम की लूट को रोका। उन्होंने कहा कि रोडवेज के आप्रेशन स्टाफ का पिछले 3 वर्षों से टी.ए. का भुगतान नहीं किया गया और वर्करों का वेतन भी समय पर नहीं दिया जाता। अगर डिपो के कार्यों में सुधार न हुआ तो आने वाले समय में और भी तेज संघर्ष किया जाएगा।  

क्या कहना है जनरल मैनेजर का
पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर दर्शन सिंह गिल ने बताया कि यूनियन ने जो मांग पत्र दिया था वह सफाई व्यवस्था को मुख्य रखते हुए दिया था। मुझ पर टाइम बेचने का जो आरोप लगाया गया है, वह सरासर झूठ है। उन्होंने रोडवेज का कोई भी टाइम किसी भी प्राइवेट ट्रांसपोर्टर को नहीं बेचा है। जनरल मैनेजर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार कुछ कंडक्टर इधर से उधर तबदील किए गए हैं जिसको लेकर उक्त वर्कर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 

bharti