रावी दरिया में चमेरा डैम का पानी छोड़ा, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:09 AM (IST)

गुरदासपुर/बहरामपुर(विनोद,गोराया): हिमाचल प्रदेश के चमेरा डैम के प्रबंधकों द्वारा भारी बारिश के मद्देनजर रावी दरिया में पानी छोडऩे के कारण बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। इस कारण गुरदासपुर के डी.सी. विपुल उज्जवल ने आदेश जारी कर रावी दरिया के किनारे बसे गांवों के लोगों को दरिया किनारे न जाने की अपील की है, साथ ही सीमावर्ती गांवों की पंचायतों को कहा है कि वे धार्मिक स्थानों में लगे लाऊड स्पीकरों के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाएं।

दरिया के किनारे बसे लोगों व गुज्जरों को भी प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वे दरिया के किनारे से अपने पशु व जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। रावी दरिया के पार भरियाल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का देश से सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इस बरसात ने सितम्बर 1988 तथा 29 सितम्बर 2011 को आई बाढ़ की याद ताजा करवा दी है। 

swetha