बारिश ने बढ़ाई ठंड, किसानों के चेहरे खिले

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 11:32 AM (IST)

गुरदासपुर : रात से ही आसमान पर बादल छाए रहने व आज दोपहर बाद तेज बरसात के कारण एक बार फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। सर्दी से बचने के लिए लोग जहां आग का सहारा ले रहे हैं, वही सडक़ों पर पानी खड़ा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बरसात के कारण दुकानों पर ग्राहक आने से कारोबार भी प्रभावित हुआ। इसके चलते स्कूली बच्चों को परेशानी का सामन करते देखा गया। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी से ही अब तक प्रतिदिन धूप निकलने के कारण लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली थी। बेशक 2 दिन कोहरा पडऩे के कारण शीत लहर बढ़ी थी परंतु दोपहर को धूप निकलने से लोगों को राहत मिल जाती थी परंतु आज दोपहर से हो रही बरसात के कारण जिले में सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बारिश से सड़कों पर पानी खड़ा होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

वहीं बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी क्योंकि बरसात गेहूं की फसल के लिए बहुत ही लाभदायक साबित होगी। इसके अतिरिक्त कृषि माहिरों के अनुसार बरसात सभी फसलों के लिए लाभदायक है परंतु जो खेत नीचे हैं, उनके लिए यह नुक्सानमंद हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash