रणजीत सागर बांध परियोजना की झील का जलस्तर 511.35 मीटर पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 09:23 AM (IST)

पठानकोट/माधोपुर(शारदा, जग्गी):  क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते रणजीत सागर बांध परियोजना की झील का जलस्तर आज 511.35 मीटर तक पहुंच गया।  हालांकि यह स्तर खतरे के निशान से फिलहाल काफी नीचे है। इसके बावजूद डैम प्रबंधन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है व सुरक्षा को लेकर चौकस है।  दूसरी ओर माधोपुर में 32, शाहपुरकंडी में 42.8, रणजीत सागर बांध परियोजना पर 38.6, फंगोता में 29.8, बसोहली में 40 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई।

वहीं पिछले कल देर रात्रि से जारी मूसलाधार बरसात व ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते माधोपुर हैडवर्क्स से डाऊन स्ट्रीम पाकिस्तान की ओर 4,500 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। हालांकि रणजीत सागर बांध परियोजना से 5,390 क्यूसिक पानी माधोपुर हैडवर्क्स की ओर छोड़ा जा रहा है परन्तु रावी दरिया के रास्ते में पडने वाली खड्डों व पहाड़ी नालों का अधिक बरसाती पानी आने से हैडवर्क्स से सुरक्षा की दृष्टि से उपरोक्त मात्रा में पानी पाकिस्तान की ओर छोडना पड़ा। 

Vatika