मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे युवकों से 200 ग्राम चरस बरामद, 2 गिरफ्तार, एक फरार

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 11:30 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): डिवीजन नं.-2 की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे तलाशी के दौरान 200 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों युवक मणिमहेश यात्रा पर जा रहे थे।जानकारी देते हुए डिवीजन नं.-2 के थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रूबी ने बताया कि कार (नं. पी.बी.010जी.एस.-7860) में सवार युवकों की कार 2 अन्य गाडिय़ों से पठानकोट डल्हौजी बाईपास पर टक्कर हो गई, जिससे उक्त कार में सवार युवकों की ओर से दूसरी गाड़ी में सवार लोगों से तू-तू, मैं-मैं से लेकर हाथापाई तक नौबत आ गई और उपरोक्त गाड़ी के युवकों की ओर से मारपीट शुरू कर दी गई। जिस पर घटना की सूचना पुलिस को मिली तो ए.एस.आई. हरजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंची तो उपरोक्त गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस को देखकर होश उड़ गए। 

युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर अपना बैग दूर फैंकने का प्रयास किया जिस पर पुलिस पार्टी की ओर से बैग को उठाकर तलाशी ली गई तो उसमें से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 2 आरोपियों को मौके से ही काबू कर लिया जबकि उनका एक अन्य साथी फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बंकुश कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी सिविल लाइन लुधियाना तथा कुशाल शर्मा पुत्र रमन शर्मा निवासी गांव हैबोवाल लुधियाना के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी नं.119 भा.दं.सं. की धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई आरम्भ कर दी है, जबकि फरार आरोपी को शीघ्र काबू कर लिया जाएगा।  

bharti