रैड क्रास नशा छुड़ाओ केंद्र में दाखिल नौजवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 12:44 PM (IST)

गुरदासपुर, (हरमनप्रीत/ विनोद): स्थानीय रैड क्रास नशा छुड़ाओ व पुनर्वास केंद्र गुरदासपुर में दाखिल नौजवानों ने शिक्षा विभाग तथा सैनीटेशन विभाग के सहयोग से वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग के सब-डिवीजन अधिकारी इंजी. कंवरजीत रत्रा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान चलाया। 

इस अवसर पर विशेष तौर पर जिला गाइडैंस काऊंसलर परमिन्द्र सिंह सैनी शामिल हुए। इस अभियान के अंतर्गत सैंटर में दाखिल 25 मरीजों ने केंद्र के बाहर गांव थानेवाल की तरफ तकरीबन 1 कि.मी. तक सड़क के किनारों को साफ किया। इस अवसर पर प्रोजैक्ट डायरैक्टर रोमेश महाजन ने बताया कि सैंटर ने पहले भी इस अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक की बेकार बोतलों में पौधे लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी तथा आज फिर से नौजवानों ने उन्हें गर्वोन्नत किया है।

Isha