गुरदासपुर में रेड क्रॉस संभालेगी दवाओं की होम डिलिवरी की कमान

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 09:49 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिला गुरदासपुर अंदर लोगों को जरूरी दवाएं सही समय और सही रेटों पर उपलब्ध करवाने के लिए डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद इशफाक ने बड़ा फैसला किया है। इसके अंतर्गत अब रैड क्रॉस दवाओं की बिक्री और वित्तरण की कमान संभालेगा। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि इस मौके दवाएं सबसे बड़ी जरूरत हैं। परन्तु उनके ध्यान में आया है कि कई मैडीकल स्टोर मालिक या तो फोन नहीं उठाते और या फिर दवाओं की डिलिवरी बहुत लेट करते हैं। इसके साथ ही यह मामला भी सामने आया है कि कई दुकानदार निर्धारित रेटों से ज्यादा रेट वसूल रहे हैं। इसलिए कल 28 मार्च से जिले अंदर रेड क्रॉस की तरफ से 4 मोबाइल वैने चलाई जा रही हैं जिनकी तरफ से पूरे जिले अंदर दवाओं की सप्लाई की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इन मोबाइल वैनो के मोबाइल नंबर पर ओर डिटेल भी जारी कर दी जाएगी। रेड क्रॉस की तरफ से दवाओं की सप्लाई प्रिंट रेट से 20 प्रतिशत कम रेट पर करेगा और जरूरत पड़ने पर वैनों की संख्या ओर बढाई जाएगी। उन्होंने समूह कैमिस्टों और दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह निर्धारित रेटों पर ही दवाओं वाले सामान की होम डिलिवरी करे और यदि कोई लूट करता पाया गया तो उस खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
 

Mohit