संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल दीवार से टकराया, RMP डाक्टर की मौत

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 04:16 PM (IST)

बटाला/किला लाल सिंह (बेरी, भगत): संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल के दीवार से टकराने के चलते आर.एम.पी डाक्टर की मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना किला लाल सिंह के एस.एच.ओ रंजोध सिंह व ए.एस.आई मलकीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि संजीव कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी चोरांवाली जो कि गांव हरूवाल में बतौर आर.एम.पी डाक्टर अपनी सेवाएं निभाता आ रहा था, विगत देर सायं गांव तारागढ़ से दवाईयां लेकर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव चोरांवाली की तरफ जा रहा था। 

एस.एच.ओ व ए.एस.आई ने आगे बताया कि जब संजीव कुमार गांव चोरांवाली के निकट स्थित श्मशानघाट के पास पहुंचा तो अचानक इसके मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल सीधा श्मशानघाट की दीवार से जा टकराया जिसके फलस्वरूप उक्त आर.एम.पी डाक्टर संजीव कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। एस.एच.ओ रंजोध सिंह ने आगे बताया कि इस संदर्भ में ए.एस.आई मलकीत सिंह ने परिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर 174 सीआर.पी.सी तहत बनती कानूनी कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम उपरान्त वारिसों को सौंप दिया है। यहां यह बता दें कि उक्त आर.एम.पी डाक्टर का शव उसके परिवारिक सदस्यों को आज मिला है।

Mohit